हम बात कर रहे है paneer bhurji recipe in hindi की। यह रेसिपी टेस्टी होने के साथ बनाने में झटपट और आसान है। आप लंच, डिनर के साथ नाश्ते में भी शामिल कर सकते है।
यह रेसिपी इंटरनेट पर भी खूब सर्च होती है इसलिए भी हम इसे अपने फ़ूड ब्लॉग में शामिल किया है।
इस डिश की तैयारी 10 मिनट और पकने में कुल 15 मिनट लगेंगे और इंग्रीडिएंट्स की जो क्वांटिटी लेने वाले है वह 4 लोगों के लिए पर्याप्त होने वाली है।
इंग्रीडिएंट्स - तेल, जीरा, प्याज़, टमाटर, हरी मिर्च, अदरक-लहसुन पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, क्रम्बल्ड पनीर, कसुरी मेथी, हरा धनिया
9 आसान स्टेप्स रेसिपी, सर्विंग ऑप्शंस, वैरिएशंस, स्वास्थ लाभ आदि के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे हिंदी फ़ूड ब्लॉग hothindirecipe.in पर पहुंचे।