यह एक ऐसी डिश जिसका आनंद हम स्नैक फ़ूड के रूप में ज़्यदादतर स्ट्रीट स्टाल या रेस्टुरेंट में ही उठा पाते है।
वैसे तो यह डिश पूरे देश में पसंद की जाती है लेकिन खास तौर नार्थ इंडिया में इसकी लोकप्रियता की कोई लिमिट नहीं।
बनाने-खाने के शौक़ीन हम और आप जैसे लोग इस डिश को अपने घर की किचन में भी ट्राई करना चाहते है।
यही वजह है कि चिली पनीर की रेसिपी इंटरनेट पर अत्यधिक सर्च की जाने वाली डिशेस में से एक है।
इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए हम लाये है आसान और डिलीशियस Chilli Paneer Recipe in Hindi.
इसके लिए हमे बेसिक से कुल 19 इंग्रेडिएंट्स की ज़रूरत होगी। जिसमे पनीर, कोर्न्फ्लौर, मैदा, कुछ सब्ज़ियां, मसाले, और कुछ सॉस वगैरा शामिल है।
हमारी रेसिपी द्वारा सिंपल से 10 स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप परफेक्ट चिली पनीर तैयार कर सकेंगे जिसके लिए आपको हमारे फ़ूड ब्लॉग पर जाना होगा लिंक लास्ट स्लाइड में अवेलेबल।
साथ ही मिलेगी यूज़फुल टिप्स, वेरिएशन, परोसने के ऑप्शंस, यहाँ ताकि डिश से रिलेटेड स्वास्थ्य लाभ भी।
तो अभी जाएँ नीचे दिए लिंक पर और देख चिली पनीर की कम्पलीट रेसिपी और अपने प्रियजनों को कुछ खास ट्रीट दें अपने ही घर में।